23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवढ़ी गांव में घर से वृद्ध महिला का शव बरामद

थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव से मंगलवार को एक वृद्ध महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है

कुदरा. थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव से मंगलवार को एक वृद्ध महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. यहां सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक मंतोरा देवी 70 वर्ष पति स्व शिवपूजन शर्मा केवढ़ी गांव की बतायी जाती है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतका कि तीन बेटियां हैं. तीनों की शादी हो गयी है और वृद्ध महिला अपने घर में अकेले रहती थी. महिला की मौत कैसे हुई है, किसी को पता नहीं है. बताया जाता है कि रात में महिला खाना खाकर सो गयी थी. सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोस के लोगों ने आवाज देकर जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर लोगों ने दरवाजे को तोड़ कर देखा, तो वृद्ध महिला मृत पड़ी थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का कारण का पता चल सकेगा. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अभी तक कोई प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel