रामगढ़. रामगढ़ शहर में लाखों रुपये की लागत से यात्री बस व ऑटो के खड़ा होने के लिए बस स्टैंड बनाया गया है, लेकिन एक भी यात्री बस व ऑटो बस स्टैंड नहीं जाते और रामगढ़ बाजार के दुर्गा चौक पर ही सड़क पर खड़े कर यात्रियों को बैठाते हैं, जिससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन, नगर पंचायत से लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. मालूम ही कि रामगढ़ बिस्कोमान भवन के समीप करीब 40 लाख की लागत से बस स्टैंड बनाया गया है, ताकि यहां यात्री बसें व ऑटो खड़ा हो. बस स्टैंड का उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा किया गया था. लेकिन, आज आलम यह है कि 40 लाख की लागत से बना बस स्टैंड वीरान पड़ा है. यहां यात्री बस तो दूर यहां कोई आता-जाता तक नहीं है. इधर, यात्री बसें स्टैंड से न खुलकर सड़क पर ही अवैध तरीके से स्टैंड बना यात्रियों को बैठाते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. रामगढ़ नगर के बंदीपुर के समीप भले ही 40 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण सरकार द्वारा यात्री वाहनों को खड़ा करने के लिए कराया गया है. लेकिन, प्रशासन की अनदेखी के कारण नवनिर्मित बस स्टैंड में अवैध तरीके से बालू और गिट्टी गिराकर कब्जा किया गया है. रामगढ़ नगर पंचायत में 40 लाख की लागत से भले ही बस स्टैंड बना दिया गया, लेकिन आज वीरान पड़ा हुआ है. इसका विधिवत उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा पिछले वर्ष 2024 जुलाई माह में किया गया था. उस समय लोगों में काफी खुशी थी कि अब बसें व आटों सड़क व चौक चौराहे से न खुलकर बस स्टैंड से खुलेगी, और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. एसडीएम के आदेश का भी असर नहीं रामगढ़ बाजार का दुर्गा चौक हृदय स्थली माना जाता है. इस चौक से होकर नुआंव, बक्सर सहित रामगढ़ के कई क्षेत्र में लोग जाते है, लेकिन इस समय आलम यह है कि दुर्गा चौक पर ही सड़क के किनारे सभी यात्री बस खड़ा कर यात्री को बैठते है, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. इधर, नगर पंचायत का रोना है कि जब भी कार्रवाई के तहत जुर्माना किया जाता है तो एजेंट व चालक घेर लेते हैं, जिससे कोई कार्रवाई नहीं हो पाता है. ऐसे में दुर्गा चौक से सभी बस को स्टैंड में जाने के लिए एसडीएम मोहनिया द्वारा निर्देश दिया गया था, साथ ही बस मालिकों के साथ बैठक भी की गयी, लेकिन अब तक सारा प्रयास बेअसर रहा. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में रामगढ़ नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार ने बताया नवनिर्मित बस स्टैंड की नीलामी की प्रक्रिया के लिए दो से तीन दिनों में लेटर जारी कर किया जायेगा. इसके बाद दुर्गा चौक पर लगने वाले वाहनों पर कड़ाई करते हुए बस स्टैंड ले जाने का प्रक्रिया की जायेगी. ——- दुर्गा चौक पर सड़क पर ही बस व ऑटो खड़े होने से हमेशा लगता है जाम 40 लाख की लागत से बना बस स्टैंड में रखा गया है बालू-गिट्टी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है