कर्मनाशा. बिहार सरकार की लापरवाही एवं सिंचाई विभाग का निकम्मापन अगर नहीं होता तो ढड़हर पंप कैनाल का कार्य पिछले साल ही खेती के समय पूरा हो गया होता. उक्त बातें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने गुरुवार की शाम ढड़हर पंप कैनाल परियोजना के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पंप कैनाल परियोजना में पिछले साल ही कोई काम बचा ही नहीं था. सब काम खत्म हो गया था, जब हम यहां के विधायक थे. बीच में मैं सांसद हो गया, तो इन लोगों ने इस परियोजना को एक साल डिले कर दिया. लेकिन हर हाल में इसी जून महीने में पंप चालू हो जायेगा. किसानों के लिए जितनी भी पंप से संबंधित समस्याएं थीं. चाहे भूमि अधिग्रहण का सवाल हो, बिजली में डिजाइन का सवाल हो, सारे डिजाइन को बदलवा के हमने निर्माण पूरा कर दिया था. केवल इसका बटन स्टार्ट करना था. लेकिन तीन बार अपराधियों ने 33000 के तार कंडक्टर के चोरी कर ली. जबकि, इस इलाके में तार की चोरी नहीं होती है. कोई न कोई षडयंत्र पूर्वक जानबूझकर के ही इस इलाके के विकास के दुश्मनों ने तीन बार 33000 का तार कंडक्टर को कटवा लिया था, जिसके चलते परियोजना डीले हुआ था. लेकिन, जो मैंने देखा, आज निरीक्षण किया. अब यह पंप इस महीने के अंत तक स्टार्ट हो जायेगा. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सांसद ने नदी में पानी नहीं होने के सवाल पर कहा कि पंप तो आज भी चालू हो सकता है. लेकिन, नदी में पानी उत्तर प्रदेश सरकार के कंट्रोल में है. नदी के ऊपर तीन डैम लगे हुए हैं. बिहार सरकार के लोग उत्तर प्रदेश सरकार से पानी ले नहीं पा रहे हैं. नदी के पानी को छोड़कर मुख्य नहर के जरिए 300 क्यूसेक पानी तो बिहार के हिस्से का मिलना ही चाहिए. लेकिन कभी 200 क्यूसेक से ज्यादा पानी नहीं मिलता. बिहार सरकार अपने हिस्से की पूंजी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझा कर देती तो 200 से 300 क्यूसेक पुनर्स्थापना हो जाता, तो समस्या ही समाधान था. लेकिन बिहार सरकार में एस्टीमेट घोटाले के सिवा है नहीं. जहां से पानी आना है वहां उसके स्ट्रैंथ के लिए पैसा नहीं दिया गया. उसके नीचे बिहार साइड में पक्कीकरण के नाम पर 100 करोड़ रुपये लूट लिये. जितना ढलाई मुख नहर का किया गया है, सब जगह पेड़ जम गया है. सब जगह क्रेक कर गया है. इस इलाके में 100 करोड़ रुपये का जिस तरह से लूट हुआ है. भाजपा की डबल इंजन सरकार में वह स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि ढड़हर पंप कैनाल से 20-22 गांव के किसानों का अच्छा पटवन होगा. ढड़हरव छांव पंचायत का पूरा हिस्सा, इसके अलावा खजुरा व खमिदौरा पंचायत के कुछ हिस्सों में पानी जायेगा. कोहिरा व गढ़ई नदी के किनारे तक इसका पानी पहुंचेगा. इस दौरान संजय सिंह, परवेज खान, तौहिद खान, मनोज राजभर, शाहिद खान, अनिल सिंह, सुनील सिंह, प्यार राजभर, सत्यम सिंह, इरफान अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. – बक्सर सांसद ने ढड़हर पंप कैनाल का निरीक्षण के दौरान सरकार पर साधा निशाना – कहा- नहर में पक्कीकरण के नाम पर 100 करोड़ की हुई लूट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है