भभुआ सदर.
अधौरा थाना क्षेत्र के भुईफोर गांव में बुधवार शाम 20 वर्षीय युवक ने पत्नी से मारपीट करने के बाद घर में गमछे का फंदा लगा जान दे दी. मृत युवक की पहचान भुईंफोर गांव निवासी स्व सत्यनारायण प्रजापति के बेटे प्रभु प्रजापति के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर अधौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. गुरुवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. सदर अस्पताल में युवक के पड़ोसियों व ग्रामीणों का कहना था कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. वह नशे का आदि था. अक्सर नशे की हालत में घर आकर पत्नी व विधवा मां के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट करता रहता था. बुधवार शाम को साढ़े पांच बजे के करीब वह बाहर से सनफिक्स के नशे में आया और घर आते ही पत्नी को मारने पीटने लगा. पिटाई से जब पत्नी घायल हो गयी, तो युवक मिट्टी के घर के अंदर गया और छप्पर में लगे लकड़ी के बल्ली से गमछा का फंदा झूल गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर युवक को नीचे उतारा गया. इसके बाद घटना की सूचना अधौरा थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि मृतक का एक बेटा भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है