मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक रसोइया की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक महिला देवकली गांव के राजकुमार राम की 36 वर्षीय पत्नी इंदु देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर बारिश हो रही थी. इसी दौरान महिला अपने घर की बगल में मड़ई में बैठी थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. गौरतलब है कि मृतक महिला अपने पीछे एक लड़का व तीन लड़की छोड़ गयी है, जिसमें सबसे बड़ी बेटी नीतू कुमारी की शादी हो गयी है. जबकि, पुत्र ब्रजेश कुमार, पुत्री मांशी कुमारी व सिमरन कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक महिला दुर्गावती कस्तूरबा विद्यालय में सहायक रसोइया के पद पर कार्यरत थी, जबकि पति मजदूरी करते हैं. महिला की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया एक महिला की आकाशीय बिजली से मौत होने की बात परिजन द्वारा बतायी गयी है, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है