भभुआ सदर.
शनिवार की देर रात छत पर सो रहे एक युवक को सांप ने काट लिया़ इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी़ सांप काटने की जानकारी युवक ने अपने परिजनों को दी़ इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने की जगह झाड़-फूंक कराने के लिए ले गये़ लेकिन, जब झाड़-फूंक से युवक की तबीयत और बिगड़ने लगी़ इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचा. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में भर्ती किया. अभी उसका इलाज किया जा रहा है. सर्पदंश का शिकार हुआ युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी कलदेव बिंद का 22 वर्षीय पुत्र भीम कुमार बताया जाता है. पता चला है कि शनिवार की रात भीम कुमार अपनी छत के फर्श पर बिछावन पर सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात सांप ने उसके कान के पास काट लिया. सांप के काटने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी़ परिजन उसे अस्पताल न लाकर झाड़-फूंक के लिए दूसरे गांव लेकर चले गये. उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी़ इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ लाया गया़बिच्छु के डंक मारने से सात वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर, रेफरभभुआ सदर.
सोनहन थाना क्षेत्र के अमरा गांव में एक सात वर्षीय बच्चे को बिच्छू ने काट लिया़ इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी़ परिजन उसे आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया़ लेकिन परिजन अंधविश्वास में चक्कर में फंसकर पीड़ित बच्चे को हायर सेंटर न ले जाकर झाड़फूंक कराने के लिए सदर अस्पताल से कहीं बाहर लेकर गये हैं. बिच्छू के डंक से अचेत हुआ बच्चा सोनहन थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी मथुरा प्रसाद का बेटा सात वर्षीय नीतीश कुमार बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि रविवार को नीतीश कुमार गांव में अपने घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान उसे एक बिच्छू ने डंक मार दिया़ इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है