चांद.
शनिवार को चांद थाना के सामने भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रवीना कुमारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. मामला यह है कि उत्तर प्रदेश के सहाबगंज थाना के राममाडो गांव के सियाराम के बेटी की शादी चांद प्रखंड मुख्यालय स्थित रामसहाय के बेटे चंद्र सहाय से 21 जून 2024 को हुई थी, जिसकी विगत पांच जून 2025 को इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गयी थी. इस संदर्भ में लड़की के पिता सियाराम राम ने चांद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इसके बाद मृतका के पति चंद्र सहाय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि, मृतका की सास, ससुर और भसुर अभी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले के एक शिष्टमंडल जिनमें सिंघासन राम, प्रखंड प्रभारी चांद, पिंटू राम, बबन सिंह सहित अन्य कई लोग शामिल रहे. उन्होंने थाना अध्यक्ष को भी आवेदन दिया है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य हत्यारा सरेंडर कर दिया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है