रामगढ़. शुक्रवार की दोपहर जीविका समूह द्वारा चलाये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक महिला संवाद रथ सूर्य सरोवर मंदिर पोखरा के प्रांगण में पहुंचा, जहां सरकार द्वारा जीविका के तहत चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो फुटेज के माध्यम से दी गयी. इस दौरान शिविर में पहुंची महिलाओं से उनके द्वारा दिये गये कई अहम सुझाव को भी कर्मियों द्वारा नोट कर अपने वरीय लोगों को भेजा गया. संवाद के दौरान रामगढ़ की उषा गुप्ता द्वारा जिले में हवाई अड्डा बनाने की मांग की गयी. रामगढ़ की संगीता देवी ने वीओ में पीएफ एक लाख रुपये व आइसीएफ में दो लाख बढ़ाने की मांग की. रामगढ़ की रेनू ने सरकार से बाजार में लाइब्रेरी की मांग की ताकि महिलाओं की बौद्धिक क्षमता बढ़ सके. रामगढ़ की माया देवी द्वारा सीएलएफ और वीओ के लिए बिल्डिंग निर्माण की मांग की. रामगढ़ की जुगराती देवी द्वारा वार्ड 6, 12, व 11 में नाली, गली मरम्मत की मांग की. सुनीता देवी द्वारा सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए सभी सुविधा मिले इसकी मांग की. इंदु देवी द्वारा बाजार में बस स्टैंड बनाने की मांग की गयी. ज्योति देवी द्वारा बाजार में सरकारी विवाह भवन की मांग की गयी. बहरहाल ,महिला संवाद में महिलाओं की मांग को जीविका द्वारा सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को भेजा जायेगा, जहां से इस पर विचार किया जायेगा. इस दौरान जीविका के एसी सरोज, सीसी शिव शंकर, गौतम, प्रियंका व बीआरपी राज किशोर चौधरी के साथ संवाद में शामिल अंकिता कुमारी, विधु कुमारी, चंदा देवी, सुनीता कुमारी, रमिया देवी, संगीता कुमारी, जीरा देवी, अनीता देवी, सपना देवी सहित ढेर सारी महिलाएं उपस्थित रहीं. ..जीविका के तहत चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है