23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में विकास मित्र अपनी जिम्मेदारी निभाएं : जय प्रकाश सिंह

बलुआ गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ

रामगढ़.

बुधवार की दोपहर अहिवास पंचायत के बलुआ गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर नोडल पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने कहा शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति टोलों में लाभ से वंचित लोगों को योजनाओं से आच्छादित कराने की जिम्मेदारी में विकास मित्रों की है. जिला समन्वयक विकास मित्र जय शंकर राम ने बताया आप सभी लोग राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्य, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन से संबंधित, नल-जल, मुख्यमंत्री गली नली, शौचालय, पेंशन से संबंधित, चश्मा, हियरिंग, तिपहिया, जीविका समूह, आंगनबाड़ी, औपचारिक शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी रखें. तभी संबंधित योजनाओं का लाभ मिल पायेगा. किसी भी कार्य में दिक्कत हो, तो आप विकास मित्र से बात करे. उनके द्वारा समाधान किया जायेगा. कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. पंचायत सचिव सुमन सौरभ, प्रधानाध्यापक राज कुमार गुप्ता, पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार गौतम, माधुरी कुमारी, अमन पटेल, सरोज कुमार मौर्या किसान सलाहकार, सीमा कुमारी, सविता देवी, राजकिशोर सिंह, रिंजू कुमारी, सुनैना देवी वार्ड सदस्य, संजय राम सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel