22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-पास मशीन के फिंगरप्रिंट स्कैनिंग का पावर बढ़ाकर किया गया एल वन

# सितंबर के राशन वितरण में होगी सहूलियत, फास्ट कार्य करेगा फिंगर स्कैनिंग सिस्टम

मोहनिया सदर.

गुरुवार के दिन मोहनिया में संचालित 125 व दुर्गावती में संचालित 170 जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार अपनी इ-पास मशीन को लेकर अनुमंडल सभागार कक्ष में पहुंचे. टेक्नीशियन सत्य प्रकाश मौर्य व उनके सहयोगियों ने इ-पास मशीन के फिंगरप्रिंट स्कैनिंग का पावर एल जीरो से बढ़कर एल वन में अपग्रेड किया. इससे फिंगरप्रिंट स्कैनिंग की क्षमता पहले की अपेक्षा काफी बढ़ जायेगी. इसको लेकर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूर्व में पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि वह निर्धारित समयावधि के अंदर सभी इ-पास मशीनों के फिंगरप्रिंट स्कैनिंग को लिंकवेल टेलिसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की जिलास्तरीय टीम के माध्यम से एल जीरो से एल वन में अपग्रेड कराना सुनिश्चित करेंगे. विशेष कार्य पदाधिकारी ने निर्गत पत्र के आलोक में अनुमंडल के दो प्रखंडों में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानों की इ-पास मशीनों को अपग्रेड कर दिया गया है. टेक्नीशियन बताते हैं कि फिंगरप्रिंट स्कैनिंग को अपग्रेड करने से इसकी कार्य क्षमता काफी बढ़ जायेगी. इसके अपग्रेड करने से जैसे ही लाभुक अपने अंगूठे को फिंगर स्कैनिंग मशीन पर रखेंगे बिना देर किये सिस्टम तुरंत अंगुली की रेखाओं को स्कैन कर लेगा. इससे समय की बचत होगी. साथ ही वैसे लाभुकों को भी सहूलियत होगी. जिनका फिंगर पहले नहीं लगता था, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग क्षमता के बढ़ने से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ लाभुकों को भी काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel