भभुआ नगर.
सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं जो स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में भी नामांकन करना चाहते हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए कल 8 जुलाई को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में स्थित एनसीसी कार्यालय से 11:00 से 12:00 बजे के बीच परीक्षा फॉर्म मिलेगा. परीक्षा फार्म भरने के बाद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. इधर, परीक्षा फाॅर्म लेने के लिए महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने निर्देश जारी किया है. जारी किये गये निर्देश में कहा है कि स्नातक सत्र 2025-2029 में प्रवेश पाये छात्र-छात्राएं, जो एनसीसी में नामांकन लेना चाहते हैं, ऐसे छात्र- छात्राएं 8 जुलाई को एनसीसी के कार्यालय से फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, फॉर्म भरने के बाद प्रतियोगी परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का ही एनसीसी के लिए चयन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है