23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडल व प्रशस्ति पत्र मिलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

रविवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित 15वें प्रतिभा सम्मान समारोह जिले के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए कई मायने में यादगार रहेगा

फोटो प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की जिले में हर तरह हो रही सराहना 10 बजे तक लिच्छवी भवन का हॉल छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों से भर गया डीएम, एसपी, डीडीसी व एसडीपीओ ने उद्घाटन करते ही लिच्छवी भवन का हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा भभुआ सदर. रविवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित 15वें प्रतिभा सम्मान समारोह जिले के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए कई मायने में यादगार रहेगा. बिहार के सभी जिलों में प्रभात खबर की इस सोच ने न सिर्फ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में उत्साह भरने का काम किया है, वरन वैसे छात्र जो पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें भी आगे बढ़ने और इस तरह के सम्मान को पाने के प्रति ललक पैदा किया है. इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर की जिले में चौतरफा सराहना हो रही है. दरअसल, कैमूर में इस कार्यक्रम के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही छात्र-छात्राओं में सम्मान पाने के लिए उत्सुकता देखी जा रही थी. रविवार को धूप और प्रचंड उमस होने के बाद भी सुबह से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का जत्था लिच्छवी भवन पहुंचना शुरू कर दिया था. दिन के 10 बजे तक लिच्छवी भवन का हॉल छात्र छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों से भर गया. जैसे ही लिच्छवी भवन में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ल, डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार समेत अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. इस दौरान लिच्छवी भवन का हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मौके पर डीएम सहित अन्य अतिथियों ने बच्चों को उनकी प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की नसीहत दी. डीएम, एसपी और डीडीसी सहित अन्य अतिथियों के आशीर्वचन से बच्चों का उत्साह और चरम पर पहुंच गया. = छात्र-छात्राओं ने उत्साह से कहा-थैंक्यू प्रभात खबर रविवार को लिच्छवी भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में चमचमाते मेडल व प्रमाणपत्र को पाकर प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे. इस दौरान छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रभात खबर को थैंक्यू कहा. कार्यक्रम के संबंध में छात्रा यशस्वी पटेल, तान्या कुमारी आदि ने कहा कि प्रभात खबर ने इस तरह का सम्मान देकर हम छात्र-छात्राओं को और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है. इसके लिए हम तहे दिल से प्रभात खबर परिवार को शुभकामना देते हैं. इस तरह का कार्यक्रम आगे भी जारी रहना चाहिए. प्रीति कुमारी, नाजरीस खातून ने कहा कि प्रभात खबर का यह सम्मान समारोह सचमुच काबिले तारीफ है. इस तरह के सम्मान से कमजोर छात्रों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इसके लिए प्रभात खबर की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी. वहीं, दक्ष ने कहा कि प्रभात खबर ने इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत कर छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है. इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा होगी और आनेवाले समय में वैसे छात्र भी इस तरह के सम्मान पाने के हकदार होंगे. = प्रतिभा का सम्मान प्रभात खबर का बेहतर प्रयास प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय कदम है. उक्त बातें प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के निदेशक दिनेश सिंह पटेल ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा इस तरह का आयोजन दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel