भभुआ सदर. शनिवार को शहर के जयप्रकाश चौक पर सब्जी बेचने आये एक किसान की बदमाशों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया. घायल किसान दुमदुम गांव निवासी धनराज राम का 35 वर्षीय बेटा सुनील राम बताया जाता है. पिटाई से घायल होकर गिरने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. बदमाशों के भागने के बाद घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, जयप्रकाश चौक पर सब्जी बेचनेवाले से मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां थानाध्यक्ष ने घायल किसान से घटना के संबंध में जानकारी ली. घायल किसान ने बताया कि शुक्रवार को दिन में वह अपने गांव स्थित सब्जी के खेत पर गया था. इस दौरान वहां ताड़ीखाने में दो लोगों के बीच झगड़ा होता देख उसने बीच बचाव कर दिया था. आज शनिवार को सुबह जब वह सब्जी लेकर जयप्रकाश चौक बाइपास में पहुंचा, तभी 12 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसे रोक लिया और फिर उसकी लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि घायल किसान से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी है. मारपीट करनेवाले बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है