23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के विवाद में शिक्षक को मारपीट कर किया घायल

टोड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक के साथ हुई घटना

भगवानपुर.

थाना क्षेत्र के टोड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक को जमीन के विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी तब मिली, जब उक्त विद्यालय के शिक्षक सह राधाखांड़ गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह, पिता राम नारायण सिंह अपने चचेरे भाई बृजमोहन सिंह, पिता स्वर्गीय गया सिंह को साथ लेकर बुधवार की दोपहर लहूलुहान स्थिति में थाने पहुंचे. इस दौरान शिक्षक ने थाना अध्यक्ष को आवेदन सौंपते हुए बताया कि यह घटना हमारे घर के सामने बिहार सरकार की भूमि में गांव के हीं एक परिवार द्वारा मड़ई लगाने और मेरे द्वारा इसका विरोध करने को लेकर हुई है. उन्होंने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि मेरे घर के ठीक सामने बिहार सरकार की भूमि में लकेश्वर पासवान, पिता घोंघा पासवान द्वारा मड़ई लगाकर अवैध रूप से कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही थी. इसका विरोध करने पर लकेश्वर पासवान व उसके तीनों बेटे क्रमशः उमेश पासवान, अभिषेक पासवान व विनय पासवान ने मुझे लाठी-डंडे, तहबल, गड़ासा जैसे घातक हथियारों से जान मारने की नीयत से धावा बोल दिया. इस दौरान मेरे सिर पर भी गंभीर चोट लग गयी. इससे मैं लहूलुहान हो गया. घायल शिक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर उपरोक्त तीनों ही हमलावरों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि घायल शिक्षक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel