24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : हाटा नगर में मुख्य सड़क पर जलजमाव से आवागमन मुश्किल

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने राहगीरों की बढ़ी परेशानी

चैनपुर.

प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हाटा के यादव मोड़ के समीप भी मुख्य सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. लोगों का यहां से पैदल निकालना काफी मुश्किल हो गया है. जबकि, विद्यालय के सामने ही जलजमाव होने के कारण छात्र छात्राओं को भी विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर बरसात के दिनों में यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है. यहां से पैदल गुजरने वाले लोगों पर छोटे बड़े वाहनों के आने जाने के दौरान गंदे पानी के छिंटे पड़ने से लोगोंं के कपड़े भी खराब हो जा रहे हैं, जो परेशानी का सबब बना हुआ है. पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि यहां सड़क के किनारे नाली निर्माण कराया गया है. लेकिन, इसके बावजूद सड़क का पानी नाले में नहीं जाता है, क्योंकि नाले की ऊंचाई सड़क से अधिक बना दी गयी है. इस कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. खास बात यह है कि विद्यालय के बगल में ही नगर पंचायत का कार्यालय स्थित है, जहां आये दिन नगर के चेयरमैन, उप चेयरमैन के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि आते जाते हैं. लेकिन, मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव से लोगों को मुक्ति दिलाने की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है. नाला निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई का ध्यान नहीं दिया गया. इसका परिणाम नगर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इस जलजमाव से लोगों को कब मुक्ति मिलेगी, यह कहना मुश्किल है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि सड़क और नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाया गया है. नाले का निर्माण सड़क से काफी ऊंचा है इसके कारण सड़क का पानी नाली में नहीं जा पा रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की गयी थी इसके बाद उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी गयी है. पीडब्ल्यूडी के कर्मियों के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा जल्द ही इस मामले में ठोस कदम उठाने की बात कही गयी है. अब देखना यह है की नगर पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी के बीच मुख्य सड़क पर हो रहे जलजमाव से नगर के लोगों को कब मुक्ति मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel