कुदरा. प्रखंड क्षेत्र के गोलउडीह-डीहरा सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयाीहै. बारिश होने के कारण सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे वाहनों को आने-जाने में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के जर्जर होने से बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पछाहगंज के पास सिक्सलेन से डीहरा गांव तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. यह सड़क कैमूर व रोहतास के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. डीहरा गांव के पास बने कुदरा नदी पर पुल के माध्यम से रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का कुदरा बाजार आना जाना होता है. इसी सड़क से कैमूर व रोहतास के सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों का अनाज कुदरा बाजार में आता है. लेकिन अब यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे सड़क से बड़े वाहनों का गुजरना खतरे को दावत देना है. स्थानीय निवासी गुप्तेश्वर चौधरी, डब्लू चौधरी, लालकु चौधरी व आलोक कुमार का कहना है कि सड़क के टूट जाने से इस पर चलने वाली यात्री बस बंद हो गयी हैं, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविंद्र चौधरी व जोखन चौधरी का कहना है कि सड़क के टूट जाने से स्कूल बसों का भी आना जाना बंद ही गया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. # बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद, लोगों को परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है