मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल स्थित स्वास्थ्य कर्मी के लिए आवंटित आवास जर्जर हो चला है, जिसके कारण छत से पानी टपक रहा है. मालूम हो कि अनुमंडलीय अस्पताल में जीएनएम के लिए आठ क्वार्टर बनाये गये हैं, जिसमें सभी क्वार्टर फूल हैं, लेकिन कई क्वार्टर की छत जर्जर होने के कारण स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि क्वार्टर के नाम पर करीब तीन हजार रुपये की कटौती होती है, लेकिन छत पूरी तरह से जर्जर हो गयी है और छत के छड़ तक दिखायी देने लगे हैं. इधर, बरसात के समय में जर्जर छत से पानी टपक रहा है, जिससे यहां रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत अस्पताल उपाधीक्षक से भी की गयी है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कुछ नहीं किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया जानकारी मिली है, जल्द ही मरम्मत करायी जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है