चैनपुर.
थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव में पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला से मारपीट की. इससे महिला घायल हो गयी. परिजनों ने घायल महिला को चैनपुर थाना लाया गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल महिला बभनियाव गांव निवासी मंगरु बिंद की पत्नी जमुनी देवी बतायी जाती है. जख्मी महिला ने थाने में आवेदन देकर बताया कि पड़ोसी मोती बिंद, कतवारू बिंद, सुगा बिंद, गोविंद बिंद व मीना देवी घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी लोग लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गयी. हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव कर बचाया. इसके बाद वह चैनपुर थाने पहुंची है. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायल महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है