26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : खरवार जनजाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने का उठा मुद्दा

समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार मे गुरुवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व सदस्य राजू कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

भभुआ नगर. समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार मे गुरुवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व सदस्य राजू कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष ने अनुसूचित जनजाति के लाभुकों की बंदोबस्त भूमि से बेदखली, ऑपरेशन दखल दिहानी, 49 जीबीटी एक्ट, भूमि विवाद, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण) अधिनियम के कार्यान्वयन, सामुदायिक भवन व पुस्तकालय की स्थापना, वनाधिकार अधिनियम के अधीन भूमि के पर्चा का वितरण सहित अधौरा प्रखंड में सिंचाई के लिए चेक डैम का निर्माण कराने सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने आयोग को मोहनिया, दुर्गावती, रामपुर व अन्य प्रखंडों में खरवार जनजाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के मुद्दा से अवगत कराया. बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने जिले का अधिकारियों से कहा कि जिले में चेरो जनजाति की संख्या के अलावा अन्य जनजातियों की संख्या कितनी है, इसे उपलब्ध कराया जाये. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel