28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बीस सूत्री की बैठक में शिक्षा, बिजली और किसानों के छाये रहे मुद्दे

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में हुई बैठक

भगवानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु व संचालन सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर ने किया. इस बैठक में छोटे-मोटे मुद्दों के साथ-साथ कई गंभीर मुद्दे भी उठाये गये, सबसे गंभीर मुद्दा विद्युत विभाग से संबंधित था. इसमें 20 सूत्री सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा की आम उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार, जब भी विद्युत विभाग के जेइ को फोन करते हैं, तो वह फोन रिसीव नहीं करते है़ यहां तक की एसटी-एससी केस करने की धमकी देते रहते हैं. वहीं, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ गोलू ने भी विद्युत विभाग के जेइ के कर्तव्य पर सवाल उठाते हुए कहा की एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विद्युत विभाग के जेइ व उनके विभाग का एक मिस्त्री जैतपुर कला गांव में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर को गाली दे रहा है. वायरल ऑडियो में जिस तरह की भद्दी-भद्दी व अश्लील गालियां दी जा रही है, उसे सदन में सुनाना उचित नहीं होगा. बताया गया कि सिविल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने जब कनीय अभियंता को फोन कर विद्युत काटे जाने की जानकारी ली, तो जेइ पहले उनसे बहस करने लगा. फिर उनका नंबर विद्युत विभाग के किसी मिस्त्री को देकर उससे भद्दी-भद्दी गालियां दिलवायी गयी. इस पर संज्ञान लेते हुए सचिव सह बीडीओ अंकिता शेखर ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से संपर्क कर शिकायत के रूप में एक आवेदन की मांग की. इसी तरह विद्युत विभाग से संबंधित कई अन्य छोटी बड़ी समस्याओं को भी उपस्थित सदस्यों ने सदन में रखा. इसी क्रम में एक मुद्दा कशेर पंचायत मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय पर उठाया गया. सदस्य सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि कशेर गांव में जो पुराना प्राथमिक विद्यालय है, उसका आये दिन दुरुपयोग हो रहा है. एक तरफ आसपास के लोगों वहां गंदगी करते हुए अतिक्रमण कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मौजूदा समय में उक्त विद्यालय में पठन-पाठन बंद है. दउरा पहाड़ी पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरों का अभाव : दरअसल, हाल के दिनों में पहली कक्षा से लेकर 12 वीं तक पठन-पाठन का कार्य गांव के दउरा पहाड़ी पर बनाये गये उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है़ जहां कमरों का अभाव है़ इससे बच्चों की पढ़ाई दो शिफ्टों में की जाती है. ऐसे में प्राथमिक विद्यालय वाले भवन की साफ-सफाई करवा कर वहां पहले की हीं भांति एक से पांचवीं तक के बच्चों को शिफ्ट कर देना चाहिए़ क्योंकि पहले शिक्षकों की कमी थी. मौजूदा समय में पर्याप्त संख्या में शिक्षक हैं. इसी क्रम में 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ने भगवानपुर बाजार में लगने वाले जाम से सदन में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया. बताया कि भगवानपुर बाजार के गर्ल मिडिल स्कूल से लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक तक के हिस्सों में आये दिन काफी जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका मुख्य वजह सवारी वाहनों का इधर-उधर खड़ा होना व ठेलों को इधर-उधर लगाया जाना है. नीलगाय फसलों को पहुंचा रही नुकसान: इसी क्रम में सदस्य कमलेश तिवारी ने कुछ जंगली आवारा पशुओं पर सवाल उठाया. बताया कि स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में कई आवारा नीलगायों का झुंड देखा जा रहा है. इसके द्वारा विशेष कर रात के समय किसानों के खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसपर वन विभाग की ओर से आचप टोड़ी क्षेत्र की फॉरेस्टर मानवी ने बताया कि सरकार की ओर से नीलगायों को मारने के लिए नया नियम बनाया गया है. इसके अंतर्गत हमारे विभाग को आवेदन देने व मुखिया से अनुशंसा करने के बाद नीलगायों को मारा जा सकता है. इसमें आने वाला खर्च एक प्रक्रिया के तहत विभाग से उठाया जायेगा. पौधों को को काटा जा रहा सदस्य कमलेश तिवारी ने बताया कि कशेर-भभुआ नहर पथ के किनारे लगाये गये पौधों को कुछ लोगों द्वारा धड़ल्ले से काटा जा रहा है. इसपर टोड़ी वन परिसर पदाधिकारी मानवी ने उक्त क्षेत्र में खुद के विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने और दोषियों के विभिन्न विभागीय कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी. सदस्य दीपक चौरसिया ने बताया कि हनुमान घाट फीडर सहित प्रखंड के तमाम कृषि क्षेत्र में सरकार के गाइडलाइंस से हटकर बिजली की कटौती की जा रही है. इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा की बहाली से संबंधित सूची उपलब्ध कराने, वृक्षों की छंटाई ढंग से नहीं होने से विद्युत सेवा प्रभावित होने, परिमार्जन करने में आ रही दिक्कतें इत्यादि पर सदन में चर्चा करने के साथ-साथ प्रस्ताव पंजी में अंकित की गयी. मौके पर 20 सूत्री के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह गोलू, सीडीपीओ कुमारी रेखा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डीके उपाध्याय, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद, एसबीआइ (शाखा भगवानपुर) के मैनेजर साहा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पासवान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामकेश्वर सिंह, अंचल की ओर से पहुंचे राजस्व कर्मी अनिल चौबे, बीसीओ विनय कुमार, सदस्य बाला पाल, आवास पर्यवेक्षक अनिमेष पांडेय, समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारी व 20 सूत्री के सदस्य उपस्थित रहे. जबकि सूचना किये जाने के बावजूद भी कई अन्य विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel