मोहनिया शहर. शहर की सर्विस सड़क पर थाना के समीप हो रहे जलजमाव व आधा-अधूरा नाला निर्माण कर छोड़ दिये जाने के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को सर्विस सड़क से जल निकासी व जल्द से जल्द नाला निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम को हटा लिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि थाने की तरफ सर्विस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस कारण नाला निर्माण के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है. कई जगहों पर नाले का पानी सर्विस सड़क पर ही बह रहा है. इससे होकर गुजरने के लिए लोग विवश हो रहे हैं. इतना ही नहीं, नाले का पानी रोके जाने के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुसने लगा हैं. यह समस्या पिछले एक सप्ताह बरकरार है. लेकिन, इसे लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इधर, समस्या गंभीर होते देख बुधवार को वार्ड 11 के ग्रामीण थाना के पास सर्विस सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गयी. इधर, सड़क जाम की सूचना पर नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.एक घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मोहनिया शहर की सर्विस सड़क के किनारे आधा अधूरा नाला निर्माण के कारण हो रहे जलजमाव व घरों में घुस रहे पानी की समस्या को लेकर लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके सूचना पर पहुंचे इओ ने लोगो को आश्वासन दिया कि नगर पंचायत द्वारा मोटर लगा कर पानी की निकासी करायी जायेगी. मिट्टी भी गिरायी जायेगी. नाला निर्माण का कार्य भी दो दिन में शुरू कराने का आश्वासन दिया गया. बता दें की मोहनिया के सर्विस सड़क के किनारे एनएचएआइ द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं इओ
इधर इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया की दो दिन में नाले का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. निर्माण कंपनी से बात हुई हैं. पानी सड़क पर लगा हैं. इसके निकासी के लिए डीजल पंप लगाया जा रहा है. लोगो को समझा बुझाकर जाम हटा लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है