24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय कक्षा छह में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त करें

पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि थी 29 जुलाई

भभुआ ग्रामीण. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं, जो नवोदय विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 13 अगस्त कर दी है. पहले नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक थी. इच्छुक छात्र व अभिभावक अब 13 अगस्त तक नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कैमूर जिले में नवोदय विद्यालय मोहनिया रामगढ़ रोड पर चौरसिया गांव में स्थित है, जो जिले का एकमात्र नवोदय विद्यालय है, जिसका चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. जहां प्रत्येक विद्यालय में छठवीं में नामांकन के लिए अधिकतम 80 सीटें निर्धारित रहती हैं. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र छात्राओं के लिए छठवीं कक्षा से 12वीं तक की स्तरीय शिक्षा केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है. साथ ही रहने खाने व सभी शैक्षणिक व्यवस्था सरकार की होती है. ये हो सकते हैं आवेदन करने के पात्र जो छात्र 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्मे हैं और वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा का नाम: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) परीक्षा पैटर्न: मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा कुल अंक: 100 कुल प्रश्न: 80 परीक्षा अवधि: 2 घंटे परीक्षा की तिथी: 13 दिसंबर 2025 अधिक जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जायें,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel