चैनपुर.
थाना क्षेत्र के सोनाबो मौजा में खेत जुतवा रहे एक अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में घायल अधिवक्ता ने चैनपुर थाने में ओवदन देकर कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल अधिवक्ता बढ़ौना गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह के पुत्र प्रतीक कुमार सिंह बताये जाते हैं. वह भभुआ शहर के वार्ड तीन में रहते हैं. थाने में दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि सोनाबो मौजा में अरविंद कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय केदार सिंह की जमीन है़ इसकी पावर ऑफ एटर्नी उनके पास है. इस खेत को जुतवाने के लिए वह वहां गये हुए थे. उन्होंने बताया कि खेत जुतवा ही रहे थे, तभी सोनाबो निवासी महेंद्र तिवारी वहां आये और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान मकसोदन तिवारी भी वहां पहुंचे और अचानक उनके सिर पर लाठी से वार कर दिया़ बचने के क्रम में डंडा कंधे पर लगा़ कंधे पर चोट लगते ही वे गिर पड़े. इसके बाद मकसोदन तिवारी गला दबाने लगा़ साथ ही इस दौरान उसने उनके गले से सोने की चेन को खिंच लिया. प्रतीक कुमार सिंह ने थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि आसपास के मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर उनकी जान बची़ इसके बाद वह थाना पहुंचे. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है