26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलंत लोक अदालत में फरियादियों के मामलों का हुआ निबटारा

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में आयोजित की गयी चलंत लोक अदालत

भगवानपुर

. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत मुकदमा पूर्व वाद, सुलहनीय आपराधिक वाद, एनआइ एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, विद्युत व पानी बिल संबंधित विवाद इत्यादि मामलों के बारे में जानकारी देते हुए कई मामलों का निबटारा किया गया. इस दौरान रिटायर्ड सीजेएम मृत्युंजय कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित फरियादियों व जनप्रतिनिधियों को इस चलंत लोक अदालत के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता को चलकर न्यायालय न जाना पड़े, बल्कि न्यायालय इस कार्यक्रम के तहत खुद पहुंचकर उनकी फरियाद सुनते हुए संबंधित पक्षों के बीच पड़े पेंडिंग मामलों का निष्पादन करेगी. यानी कि ऑन द स्पॉट फैसला करेगी. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वकील शिवानंद गिरि, न्यायिक सदस्य राकेश कुमार के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर, वन विभाग के भभुआ रेंजर मनोज कुमार, विद्युत विभाग के जेइ सत्येंद्र कुमार, भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां, भरत सेठ, क्षितिज अग्रवाल अदि अन्य कई अन्य न्यायिक कर्मी, प्रशासनिक कर्मी व फरियादियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel