अधौरा.
प्रखंड के सिकरी गांव में डायरिया के मरीज अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें सोमवार की रात्रि से मंगलवार सुबह तक पूजा कुमारी, रवींद्र कुमार, आयुष कुमार, संध्या कुमारी, कवीर सिंह, तइसिल मियां, मिना देबी, घरभरनी देवी, प्रिंस कुमार, जमाउदीन मियां ये सभी मरीज भर्ती किये गये हैं. इन सभी मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में इलाज चल रहा है. अभी तक उक्त गांव में कैंप चालू है. कैंप में अभी तक 131 मरीजों का इलाज किया गया है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 मरीज का इलाज किया गया है. अभी भी इलाज जारी है. वहीं, प्रभारी डॉ चंदन कुमार व प्रबंधक दिनेश पाठक ने बताया कि उक्त गांव में डायरिया लगभग 10 दिनों से फैला हुआ था. इसका कारण गंदा पानी से तथा कदहर गांव से मछली लाकर उसे तल कर रखा जाना था. उसी मछली के खाने से डायरिया फैला है. इसके साथ ही डॉ चंदन कुमार ने बताया कि घबराने कि कोई जरूरत नहीं है. स्थिति बहुत जल्द ठीक कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, उन लोगों से कहा जा रहा कि मूंग के दाल की खिचड़ी का सेवन करना चाहिए. लेकिन, यह लोग रोज की तरह अन्य कड़ा भोजन कर लेते हैं. इससे फिर चालू हो जाता है. उक्त गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. वैसे सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. इधर, इसे लेकर अधौरा अस्पताल परिसर को पुरी तरह साफ सुथरा रखने का काम हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है