30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भभुआ में औषधि भंडार कक्ष का होगा निर्माण

जिले में सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इसमें आठ योजनाओं का शिलान्यास व दो योजनाओं का उद्घाटन शामिल हैं

रामगढ़. जिले में सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इसमें आठ योजनाओं का शिलान्यास व दो योजनाओं का उद्घाटन शामिल हैं. जिले में कुल 11 करोड़ 7 लाख की योजनाओं का स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रामगढ़ अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिलापट्ट से कपड़ा हटाकर उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. मालूम हो कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विधिवत घोषणा करते हुए 10 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 5 करोड़ 75 लाख की लागत से रेफरल अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो करोड़ 57 लाख की लागत से जिले की 6 पंचायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण, जिसमें रामगढ़ प्रखंड के सिसौडा, यदुपट्टी डरवन, रामपुर प्रखंड के सबर बाजार व कुडारी व नुआंव प्रखंड की मुसिया पंचायत में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण शामिल हैं. इसके साथ ही 1 करोड़ 25 लाख की लागत से सदर अस्पताल में औषधि भंडार कक्ष का निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. जबकि, एक करोड़ 50 लाख की लागत से दो अस्पताल का उद्घाटन व मोहनिया के अत्रवलिया में नवनिर्मित हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया. संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सूबे में डबल इंजन की सरकार है, यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहे है, जो भी हेल्थ वेलनेस सेंटर योजना का शिलान्यास किया गया है वह चार माह में तैयार हो जायेगा. जबकि, जिले में 17 करोड़ 94 लाख की लागत से 21 अस्पताल का निर्माण चल रहा है, जुलाई के पहले सप्ताह में तैयार हो जायेगा. इसके बाद एक बार फिर इसके उद्घाटन के लिए हम कैमूर आयेंगे. जबकि, मोहनिया में 9 करोड़ 64 लाख की लागत से ट्राॅमा सेंटर का निर्माण होगा, जहां एक माह में कार्य शुरू हो जायेगा, जिसका टेंडर भी कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, जमीन की सत्यापन किया जा रहा है बहुत ही जल्द मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण शुरू हो जायेगा. # बक्सर के लिए 2 करोड़ 42 लाख की योजना का हुआ शिलान्यास व उद्घाटन रामगढ़ के रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैमूर के साथ बक्सर जिला के लिए भी कई योजनाओं का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इसमें बक्सर सदर अस्पताल में एक करोड़ 25 लाख की लागत से औषधि भंडार कक्ष के निर्माण के लिए शिलान्यास, राजपुर में नवनिर्मित 75 लाख की लागत से जन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन व 42 लाख 84 हजार की लागत से एक नव निर्मित अस्पताल का भी उद्घाटन किया, जहां अस्पताल परिसर में ही लगाये गये शिलापट्ट के पर्दे को हटा विधिवत उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. # 44.50 करोड़ से हो रहा हैं क्रिटिकल ब्लॉक केयर का निर्माण रामगढ़ रेफरल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा गंभीर मरीज के इलाज के किए सदर अस्पताल में 44 करोड़ 50 लाख की लागत से क्रिटिकल ब्लॉक केयर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के साथ मशीन लगायी जायेगी. गंभीर मरीजों का इलाज किया जायेगा. # विद्यालयों में कैंप लगा बच्चियों को दिलवाएं वैक्सीन रामगढ़ रेफरल अस्पताल में कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बच्चेदानी कैंसर को लेकर मुख्यमंत्री से मिल कर वैक्सीन के लिए डेढ़ सौ करोड़ की स्वीकृति दिलायी गयी, जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में बच्चियों को निशुल्क वैक्सीन दिलवाया जा रहा है. यह वैक्सीन काफी महंगी हैं. इसके साथ ही सीएस को निर्देश दिया की जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर विद्यालयों में शिविर लगाएं व 9 से 14 वर्ष के बच्चियों को वैक्सीन लगवाया जाये, ताकि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी न हो. # इनसेट—————– सभा के दौरान मंत्री व विधायक ने किया संबोधित रामगढ़. रेफरल अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री मो जमा खां ने संबोधित करते हुए कहा बिहार के मंत्री मंगल पांडे जी कैमूर से बेपनाह प्यार करते हैं. कैमूर के लोगों की ओर से मंत्री जी को दिल की गहराइयों से स्वागत करते है. कैमूर जिले के हर प्रखंड का उन्होंने विकास किया है. चैनपुर में एक बखारी देवी में एक अस्पताल है, जिसे स्वर्गीय लालमुनी चौबे जी ने बनाये थे. उनके जाने के बाद अस्पताल जर्जर हो गया था. आज मंगल पांडे जी के नेतृत्व में अस्पताल पूरी तरह चकाचक है, इसके लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं. — भभुआ विधायक भरत बिंद ने कहा बाल हृदय योजना से स्वस्थ होकर आए बच्चों को देखकर हमारी आंखें नम हो गयी. आज इन सभी बच्चों को बचाने का श्रेय प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री जी का है. उन्होंने कहा आप सभी ने देखा है कि 2005 से पहले इस रामगढ़ रेफरल अस्पताल का क्या हाल था और आज कहां तक गया है. आप सभी को ऑक्सीजन के लिए बेगूसराय व भागलपुर जाना पड़ता था. किंतु आज हमारे जिले के भभुआ में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है. –रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा रामगढ़ की जनता की ओर से धन्यवाद देता हूं. आपने कहा था कि कि रामगढ़ के विकास के लिए बिहार सरकार के खजाना खोल दिया जायेगा. मैं आपको पुनः दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने रामगढ़ की विकास के लिए बिहार सरकार का खजाना खोल दिया हैं और रामगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है. 2005 के बाद से स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामगढ़ व बिहार प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. ——————— # रामगढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए मंत्री ने किया भूमि पूजन फोटो 20 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रामगढ़. उपस्वास्थ्य केंद्र केंद्र भवन निर्माण को लेकर सूबे के मंत्री मंगल पांडे द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल के परिसर भूमि पूजन कराया गया. उपस्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का बनाया जायेगा. तीन पंडितों द्वारा दैविक मंत्रों के साथ नारियल फोड़ कर भूमि पूजन का किया गया. भूमि पूजन के दौरान स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, जेडीयू नेता सत्य प्रकाश तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे. —————- # बाल हृदय योजना से ठीक हुए बच्चों ने मंत्री को दिये गुलाब के फूल फोटो 21 बाल हृदय योजना से स्वास्थ्य होकर आये बच्चे मंत्री को गुलाब देते रामगढ़. बाल हृदय योजना के अंतर्गत जिले के पांच बच्चों का सफल पूर्वक इलाज हुआ था. सफलतापूर्वक इलाज से स्वस्थ हुए सभी बच्चों ने रामगढ़ रेफरल अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यक्रम में पहुंचे. मंत्री के मंच पर जाने से पहले बाल हृदय से स्वस्थ बच्चों ने मंत्री को गुलाब का फूल दिये. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा ही बाल हृदय योजना लागू की गयी थी. उक्त योजना के लाभ कैमूर जिले के पांच बच्चों को इलाज कराया गया. मंत्री के मंच पर पहुंचने से पहले स्वस्थ बच्चों के द्वारा मंत्री को गुलाब व मिठाई के बॉक्स दिये गये. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि मेरे द्वारा बाल हृदय योजना लायी गयी थी. उक्त योजना के अंतर्गत बिहार में कुल 2153 बच्चों का ऑपरेशन कर सर्जरी की गयी है. जरूरत पड़ने पर कुछ बच्चों को बाइपास सर्जरी की जाती है. आप सभी कल्पना कर सकते हैं कि ऐसे खतरनाक बीमारी से किसी गरीब परिवार के बच्चे स्वस्थ होकर जब घर लौटते हैं, तो उनके माता-पिता की कितना खुशी होती है. ऐसे ही बीमारी से स्वास्थ्य होकर पांच बच्चे हमसे मिलने के लिए आये थे, जिससे हमें बहुत खुशी हुई. # इन बच्चों ने लिया है बाल हृदय योजना का लाभ सपना कुमारी पिता मेघनाथ पासवान, ग्राम जगदीशपुर पो, प्रखंड भगवानपुर दिवाकर यादव पिता कुबेर यादव ग्रा-महर्रथा प्रखंड नुआंव सुहानी कुमारी पिता सोनू कुमार यादव ग्राम सैथा प्रखंड भभुआ जूली कुमारी पिता मंटू सेठ, अखलासपुर वार्ड 11 भभुआ बिट्टू कुमार पिता विकास कुमार गुप्ता, ग्राम नुआंव प्रखंड दुर्गावती ——————- # रामगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत फोटो 22 मंत्री मंगल पांडे का स्वागत करते विधायक अशोक कुमार रामगढ़. सोमवार को सूबे के मंत्री मंगल पांडे रामगढ़ के रेफरल अस्पताल में 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. यहां बीजेपी के कार्यकर्ता ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने सभा स्थल पर मंत्री के जाने से पहले एफसीएल गेट के समीप अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मंत्री तीखे धूप में भी मंच तक पैदल ही पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel