मोहनिया शहर. मौसम की झमाझम बारिश हुई तो निश्चित रूप से शहर की सड़कें झील में तब्दील हो जायेंगी. यहां बारिश का मौसम शुरू होने के बाद नगर पंचायत को शहर के मुख्य नाले की साफ-सफाई की याद आयी है. अस्पताल से लेकर चांदनी चौक पर जहां नाला खुला हुआ है, वहां जेसीबी से सफाई की जा रही है, लेकिन जहां नाले पर अतिक्रमण कर लोग सीढ़ी बना सीमेंटेड ढलाई कर दिये हैं, वहां उसी तरह छोड़ दिया जा रहा है. यहां एक तो नाला की साफ सफाई समय पर नहीं की गयी और बरसात शुरू होने के बाद शुरू भी की गयी तो आधा अधूरा छोड़ दिये जाने से साफ जाहिर हो रहा है कि यदि मौसम की मूसलाधार बारिश हुई, तो निश्चित रूप से सड़कों पर जलजमाव होगा. इसे लेकर नगर पंचायत गंभीर नहीं है. मालूम हो कि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या न हो इसको लेकर नगर पंचायत द्वारा नाले की साफ सफाई देर ही सही शुरू तो कर दी गयी, लेकिन जहां नाला खुला है वहा जेसीबी से नाले की गंदगी को बाहर निकालकर सड़क पर ही छोड़ दिया गया है. इसके कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भयंकर दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है. मोहनिया शहर के चांदनी चौक के समीप दुर्गावती को जाने वाली सर्विस सड़क के किनारे के नाले की सफाई कर गंदगी को सड़क पर रख दिया गया है, लेकिन कई दिन से हटाया नहीं जा रहा है. इधर, रिमझिम हो रही बारिश के कारण सड़क पर पूरी तरह से फैल गयी है, जिससे यहां से गुजरना भी लोगोंं के लिए नारकीय हो गया है. # नाला सफाई के नाम पर किया जा रहा कोरम पूरा भले ही लोगों को दिखाने के लिए नगर पंचायत द्वारा शहर के मुख्य नाले की साफ सफाई करायी जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि नाला सफाई के नाम पर केवल कोरमा पूरा किया जा रहा है. कई जगहों पर सड़क के किनारे बने नाले पर दुकानदार अपनी दुकान की सीढ़ी बना कर अतिक्रमण कर लिये है, इतना ही नहीं कई जगहों पर नाले के ऊपर सीमेंटेड ढलाई कर पूरी तरह ढंक दिया गया है, जिससे कई जगहों पर मुख्य नाला जाम है. इन जगहों पर नाला की सफाई कई वर्षों नहीं हुई है. कुछ जगहों पर सफाई हुई भी है तो उसे खानापूर्ति ही कहा जा सकता है. जबकि, नियम के अनुसार सभी नाले का ढक्कन हटा कर विधिवत सफाई करनी होती है. लेकिन कई जगह नाले पर अपनी सीढ़ी बना कर अतिक्रमण किये जाने से नाला की सफाई नहीं हो पाती है और लोग बरसात में जलजमाव की परेशानी झेलते हैं. ……आधा अधूरा नाले की सफाई से झमाझम बारिश में सड़कें होंगी झील में तब्दील # नाले की सफाई कर सड़क पर ही गंदगी छोड़ देने से लोग परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है