25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसमान से बरस रही आग, कैमूर में इस साल पहली बार पारा हुआ 42 डिग्री के पार

चिलचिलाती धूप और 16 किमी की रफ्तार से चली गरम हवाओं के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

भभुआ सदर… शहर में गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. चिलचिलाती धूप और 16 किमी की रफ्तार से चली गरम हवाओं के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. गुरुवार को तो हालत यह थी कि दिन के छह घंटे पारा 44 डिग्री से अधिक रहा, तो इसमें भी दो घंटे 45 डिग्री पर स्थिर रहा. दरअसल, यह इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. अब तक पारा 40 से ऊपर तो चढ़ा था, लेकिन पहली बार इसने 42 का स्तर छू लिया है. हालांकि रात के तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गयी है. इसके पूर्व 10 जून को शहर का पारा 43 डिग्री के पार गया था. गुरुवार को दक्षिण पूरब से आ रही गर्म हवाओं और प्रचंड धूप के चलते दिन का तापमान बढ़ा रहा. गुरुवार सुबह से दोपहर होते-होते लू और गर्म थपेड़ों की मार बढ़ती गयी. इसका असर सड़कों व मोहल्लों में भी देखने को मिला, जहां गुरुवार को शाम 5 बजे तक सड़क व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. = तेज धूप से राह चलना हो गया दुश्वार गुरुवार को आलम यह रहा कि सुबह सात बजे ही धूप गर्मी बरसाने लगी और गर्म हवाओं के थपेड़े सितम ढाने लगे, तीखी धूप ने लोगों को झुलसाया, तो रही सही कसर 16 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चले गर्म हवा के थपेड़ों ने पूरी कर दी. तेज धूप के कारण शहर में तो राह चलना दुश्वार हो गया. लोगों के हलक सूखने लगे. गर्मी के चलते दिन में घरों और दफ्तरों मेें कूलर व एसी फुल पर चलते रहे. लोग पूरा शरीर ढक कर बाहर निकले या फिर छाता उनके हाथों में दिखा. प्रचंड धूप ने पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इधर, चिकित्सक भी सलाह दे रहे हैं कि धूप में जाने से बचें, लेकिन मजबूरी में लोगों को काम पर जाना पड़ता है. गर्मी बढ़ने से शहर के विभिन्न बाजारों में घूमने वाले लोग लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, गन्ने का रस, फलों के जूस, नारियल पानी, सत्तू ड्रिंक समेत अन्य पेय पदार्थों का सेवन करते दिखाई पड़े. इधर गर्मी और गर्म हवाओं के चलते सरकारी कार्यालयों में भी गुरुवार को लोग कम पहुंचे. गुरुवार को तन झुलसाने वाली सूरज की गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया. भीषण गर्मी के चलते दोपहर में अधिकतर लोग घरों में कूलर और एसी का शरण लेने पर विवश हो गये हैं. इस दौरान सड़कों व बाजारों में लगभग सन्नाटा ही छाया रहा. धूप तेज होने की वजह से लोग जरूरी कामकाज होने पर भी दोपहर में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. = शहर में गर्मी ऐसी कि दिन में 6 घंटे 44 डिग्री पार रहा तापमान = टंकियों का पानी भी गर्मी के चलते उबला, कूलर-पंखों की हवा भी रही बेअसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel