मोहनिया शहर. लाख प्रयास के बाद भी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जहां आयुष डाक्टर के सहारे अस्पताल का सामान्य ओपीडी चल रहा है. हालांकि, महिला और शिशु विभाग में एमबीबीएस डाॅक्टर इलाज करते हैं. मालूम हो कि अनुमंडलीय अस्पताल में करीब 15 से अधिक एमबीबीएस डाॅक्टर की नियुक्ति हैं, लेकिन गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा पड़ताल के दौरान पाया गया कि सामान्य ओपीडी में आयुष चिकित्सक डॉ मलय मिश्रा द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था. हालांकि, इसके अलावा महिला और शिशु रोग विशेष्य में एमबीबीएस डाॅक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. लेकिन, बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अनुमंडल के इतने बड़े अस्पताल का सामान्य ओपीडी आयुष के सहारे चल रहा है, लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में 15 डाॅक्टर और 27 जीएनएम की तैनाती की गयी है, लेकिन इसके बाद भी आयुष के सहारे ओपीडी चलाया जाना गंभीर विषय है. इस संबंध में अस्पताल ले उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने पूछे जाने पर बताया की ओपीडी में जिस एमबीबीएस डाॅक्टर की ड्यूटी थी, उनका डिप्टेशन भभुआ होमगार्ड बहाली में किया गया है, जिसके कारण आज वह नहीं आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है