भभुआ सदर.
थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के बधार में गुरुवार को मोटर पंप चालू करने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में सांप ने काट लिया. इससे वह अचेत हो गया. जानकारी के मुताबिक अचेत हुआ व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी 32 वर्षीय आनंद शर्मा बताया जाता है. इधर, सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि खेत में पानी लगाना था. इसके लिये घर से वह मोटर पंप चलाने के लिए खेत पर जा रहे थे. तभी रास्ते में एक सांप ने पैर में काट लिया, जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है