रामपुर.
बेलांव थाना में सीओ अनु कुमारी की अध्यक्षता व अपर थाना अध्यक्ष एमडी फिरोज आलम की देखरेख में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां भूमि विवाद से संबंधित चार आवेदन आये. सीओ श्री कुमारी ने बताया की पहला आवेदन हुड़री गांव के वादी अनिल नट प्रतिवादी वीरेंद्र नट के बीच बंदोबस्ती भूमि का विवाद था. इसका दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया गया. दूसरा आवेदन चमरियाव गांव के वादी राम किशुन विंद प्रतिवादी मथुरा विंद दोनों के बीच आपस में रैयती भूमि का मामला था, जिसका दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पादन किया गया. वहीं, तीसरा मामला मईदाड़ कला गांव के वादी मीरा देवी प्रतिवादी विमला देवी की बीच रैयती भूमि संबंधित मामला आया, उसका भी दोनों पक्ष के बीच सुनवाई कर निष्पादन किया गया. वहीं, चौथा मामला बेलांव गांव के वादी दीनानाथ सिंह प्रतिवादी उषा देवी रैयती भूमि का मामला प्रथम दृष्टया जांच के लिए हल्का कर्मचारी को दिया गया है. अगले जनता दरबार में दोनों पक्ष को साक्ष्य के साथ आने को कहा गया है. साथ ही कर्मचारी को भी अगले जनता दरबार में जांच की प्रति देने की बात कही गयी है. मौके पर हल्का कर्मचारी गुड्डू कुमार, पुलिस बल के साथ दर वादी प्रतिवादी व अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है