भगवानपुर.
थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बीते सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले की मंगलवार दोपहर एसएसी-एसटी थाने की पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में दिये गये आवेदन से संबंधित फरियादी के घरवालों से पूछताछ की गयी, फिर भगवानपुर थाने पहुंचकर आरोपितों के आपराधिक इतिहास को जानने में जुट गयी. वहीं, इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय थाने में पहुंचे एसटी-एससी थाने के सब इंस्पेक्टर सह जांच-पड़ताल पदाधिकारी अनंत राम ने बताया कि राजपुर गांव निवासी शीला कुंवर पति स्व. तिलक राम ने एसटी-एसएससी थाने में मारपीट करने व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आवेदन दिया है. इसमें स्थानीय थाना क्षेत्र के जलइबार गांव निवासी कुल 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसका पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है