चैनपुर.
थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से रात में घुसकर चोरों ने दो दर्जन मोबाइल चोरी कर ली. इसकी जानकारी दुकानदार को अगली सुबह हुई. इसके बाद मोबाइल चोरी होने की सूचना थाने में दी. साथ ही चैनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. है. अमाव गांव निवासी भरत सेठ के पुत्र दीपक कुमार वर्मा ने बताया है कि उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान हाटा बाजार में है. दुकान में रिपेयरिंग के लिए कई मोबाइल फोन बनाकर रखा हुए थे. लगभग 20 से 25 मोबाइल फोन की चोरी हुई है. चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है.थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है