चैनपुर.
थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीते 13 मई की शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गयी थी. मृत महिला की पहचान सलेमपुर गांव निवासी सोनू राय की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गयी. इस मामले में मृत महिला के भाई ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए ससुराल वालों पर गले में रस्सी लपेटकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के मामले में आरोपित चचेरे ससुर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चचेरा ससुर सलेमपुर गांव निवासी श्यामसुंदर राय बताया जाता है. पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब हो कि बीते 13 मई की शाम सलेमपुर गांव निवासी सोनू राय की 34 वर्षीय पत्नी की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गयी थी. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पाया कि ललिता देवी का शव बाहर चौकी पर लेटया हुआ है. उसके गले पर निशान पाया गया. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंतिम संस्कार के बाद मृतक महिला का भाई चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी स्वर्गीय शिवनाथ राय का पुत्र हवलदार राय चैनपुर थाना पहुंचा. इसके बाद बहन के ससुराल वालों पर उसकी गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया. आवेदन देते हुए हवलदार राय ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी करीब 15 वर्ष पहले सलेमपुर गांव निवासी सोनू राय से हिंदू-रीति रिवाज के साथ करायी थी.दिये गये आवेदन में उसने बताया कि शादी के बाद सही ससुराल वाले उसकी बहन के साथ मारपीट करते रहते थे. आवेदन में हवलदार राय ने बताया कि उसके बहनोई सोनू राय ने उसकी बहन को कई बार घर से भी भगा चुका था. 13 मई की शाम सलेमपुर गांव से उसके पास फोन आया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले हत्या कर शव को जलाने जा रहे हैं. आवेदन में हवलदार राय ने बताया है कि सूचना के मिलते ही वह तत्काल सलेमपुर गांव पहुंचा, तो देखा कि उसकी बहन का शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. उसके गले पर रस्सी का निशान था. उसने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी हत्या गले में रस्सी लपेटकर गला घोंटकर की गयी है. इसमें उसका बहनोई सोनू राय, बहन के ससुर रामसुंदर राय व चचेरा ससुर श्याम सुंदर राय पर बहन की हत्या का आरोप लगाया गया है. इधर, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस हत्या के मामले में शामिल चचेरे ससुर श्यामसुंदर राय को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है