कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास ट्रैक्टर को बचाने के दौरान एक कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया. इस दौरान कंटेनर का चालक घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक कंटेनर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था. कंटेनर दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप पहुंचा और एक ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में वह डिवाइडर से टकरा गया. घटना में कंटेनर का चालक घायल हो गया. इसकी सूचना पाकर दुर्गावती थाने केी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. वहीं, क्रेन मंगा कर कंटेनर को जीटी रोड से हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है