चैनपुर.
पुलिस ने खरीगावां बाजार से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव निवासी मुन्ना राम का पुत्र संतोष कुमार राम बताया जाता है. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि संतोष कुमार राम को खरिगावां बाजार से शराब के नशे में पकड़ा गया है. मेडिकल जांच के दौरान उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है