चैनपुर.
पुलिस ने इस वर्ष अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हाटा के एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित हाटा बाजार निवासी संतोष गोस्वामी का है. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पता चला है कि संतोष गोस्वामी के मकान में ही हाटा बाजार निवासी स्वर्गीय रामआधार साह के पुत्र अनूप कुमार ने दुकान खोली है. इसको लेकर हुए विवाद के बाद अनूप कुमार ने संतोष गोस्वामी व उसकी मां फूलमती कुंवर सहित चार अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए चार अप्रैल को आवेदन दिया गया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान संतोष गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दिये गये आवेदन में अनूप कुमार ने बताया है कि फूलमती कुंवर द्वारा 25-30 वर्ष पहले उसके पिताजी को अपना कटरा किराये पर दिया गया था. उसने बताया कि बाद में चल कर संतोष की मां ने उससे कहा था कि तुम्हारी दुकान चल रही है, तो उस कटरे को तुम खरीद लो. इसके बाद कटरा के लिए उसने तत्काल 15 लाख रुपये दे दिया. लेकिन, जब लिखने की बात आयी, तो फूलमती कुंवर की नियत खराब हो गयी और उनके द्वारा दुकान लिखने से इन्कार किया जाने लगा. अनूप ने बताया कि एक दिन शाम में वह जब टहलने के लिए हजरा रोड के तरफ गया था, तो पहले से मौजूद संतोष व उसकी मां सहित चार अज्ञात लोगों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. साथ ही हाथ में लिए कट्टे से संतोष गोस्वामी ने उस पर फायर कर दिया. लेकिन, वह किसी तरह बच निकला और वहां से किसी तरह चैनपुर थाने पहुंचा है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे संतोष गोस्वामी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है