भभुआ नगर.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में वार्षिक पत्रिका वल्लभ का प्रकाशन किया जायेगा. प्रकाशित होने वाले वार्षिक पत्रिका वल्लभ में विद्यालय में अध्ययनरत और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं अपना लेख प्रशासन के लिए दे सकते हैं. इधर, प्रकाशित होने वाले वल्लभ पत्रिका में प्रकाशन के लिए छात्र-छात्राओं को लेख देने के लिए एसबीवीपी कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका वल्लभ का संपादन होते हुए प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही निर्देश में कहा है कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के लेख भी स्वीकार किये जायेंगे. साथ हीं जारी निर्देश में कहा है कि इसके लिए छात्र-छात्राएं अपने रचनाओं से संबंधित हस्तलिखित लेख 30 अगस्त तक हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह विक्रम के पास जमा करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है