21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुदरा में हाइवोल्ट का केबल कटने से बिजली व्यवस्था चरमरायी

निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा लगाने के दौरान कटा बिजली का केबल

कुदरा.

पिछले दो दिनों से कुदरा बीज निगम पीएसएस का हाइ वोल्ट केबल कटने से कुदरा बाजार सहित कई गांवों की बिजली सप्लाइ चरमरा गयी है. फिलहाल वैकल्पिक तौर पर मोहनिया पीएसएस व मुंडेश्वरी पीएसएस से जाेड़ कर कुदरा सहित कई गांवों में बिजली की सप्लाइ अलटरनेट दी जा रही है. इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान है. जानकारी के अनुसार, कुदरा प्रखंड के बैजनाथ पीएसएस से बीज निगम पीएसएस में 33 केवीए बिजली आती है. जहां कई वर्ष पहले एनएच और रेलवे के नीचे से केबल के सहारे बिजली सप्लाइ बीज निगम पीएसएस में आया है. लेकिन, तीन दिन पूर्व किसी टेलीकॉम कंपनी द्वारा तार लगाने के दौरान बिजली का केबल कट गया. इसके कारण बीज निगम पीएसएस से हाइ वोल्टेज बिजली सप्लाइ बाधित हो गयी है, जिसे देखते हुए विभाग से आनन-फानन में मोहनिया पीएसएस और मुंडेश्वरी पीएसएस से अलटरनेट बिजली लेकर कुदरा बाजार सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाइ की जा रही हैं. लेकिन, केबल कटने के कारण अनियमित रूप से हो रही बिजली सप्लाइ से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही हैं.

# काफी पहले का लगा है केबल, जोड़ने में जुटा विभाग

कुदरा प्रखंड स्थित बीज निगम पीएसएस से कुदरा बाजार के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र व सोनहन थाना के कई गांव जुड़ा हैं. बैजनाथ पीएसएस से कुदरा बीज निगम में 33 हजार हाइ वोल्ट बिजली की सप्लाइ काफी पहले ही केबल से की गयी थी, जो एनएच और रेलवे के नीचे-नीचे जमीन से आया हैं. लेकिन, अब कट जाने के बाद विभाग द्वारा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं, लेकिन मिट्टी से ढंक जाने के कारण कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. इधर, विभाग के कर्मी कटे केबल को जोड़ने में लगे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली हैं. # क्या कहते हैं कुदरा एसडीओइस संबंध में कुदरा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया की बैजनाथ पीएसएस से 33 हजार वोल्ट का बिजली बीज निगम पीएसएस में केबल से आया हैं, लेकिन केबल कहीं कट गया है. इससे बिजली सप्लाइ बंद हैं. फिर भी मोहनिया और मुंडेश्वरी से जोड़ कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. ट्रेकिंग मशीन मंगवायी गयी हैं. बहुत जल्द केबल को जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel