24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : शहर के 100 से अधिक घरों व दर्जनभर दुकानों में घुसा बारिश का पानी

जाम नालों से पानी की नहीं हो रही निकासी, जलमग्न हुईं शहर की सड़कें

भभुआ सदर. जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार को जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर में नाला जाम रहने के कारण सड़कें जलमग्न हो गयीं. इससे आवगामन में परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, एकता चौक पर घड़ी, कपड़े, मोबाइल व बर्तन सहित एक दर्जन दुकानों में बारिश का पानी घुस गया. वहीं, भभुआ-मोहनिया रोड में राजेंद्र सरोवर के समीप होटल, इलेक्ट्रिक्स सहित लगभग 10 दुकानों में पानी घुसा गया. लोग दुकानदार बंद कर घर चले गये. पश्चिम बाजार में पानी लगा है. मूसलाधार बारिश से शहर के वार्ड 04, 05, 11, 12, 14, 15, 19, 22, 23 सहित कई वार्डों में लगभग 100 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. शहर के कई मुहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गयीं. सुअरन नदी व पहड़िया दाया केनाल नहर भी उफान पर: 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर से गुजरने वाली सुअरन नदी व पहड़िया दाया केनाल नहर भी उफान पर है. पहड़िया नहर के उफान पर रहने के चलते शहर के वार्ड छह में स्थित कई घरों में पानी घुस गया. इधर, मंगलवार शाम से जारी तेज व हल्की बारिश ने भभुआ शहर को पानी पानी कर दिया. इसके चलते गली, मुहल्लों सहित सभी सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया. इससे लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो गया. बारिश के पानी से शहर की मुख्य सड़कों सहित समाहरणालय स्थित शिक्षा विभाग का कार्यालय, सदर अस्पताल, पुराना प्रखंड कार्यालय, सब्जी मंडी रोड आदि जगहों पर भयंकर जलजमाव हो गया. इन जगहों पर लोगों को बरसात और नाले के मिश्रण पानी से होकर जाना पड़ा. इस दौरान एकता चौक पर इतना पानी भर गया कि दोपहिया निकलना, तो दूर पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया. भारी बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी. वहीं, शहर का एक भी मार्ग ऐसा नहीं बचा, जिससे बारिश के पानी का तेज बहाव नहीं हो रहा हो. सड़कों पर भारी जल जमाव के कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर बह रहा नाले का पानी एक ओर शहरवासी भभुआ को स्मार्ट सिटी बनने का सपना देख रहे हैं. वहीं, नगर पर्षद प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण शहर की स्थिति काफी नारकीय बन गयी है़. भारी बारिश से स्थिति यह हो चली है कि शहरी व्यवस्था भी एक घंटे की बारिश को भी बर्दाश्त नहीं कर पायी. नगर पर्षद की बदहाल व्यवस्था के कारण मंगलवार व बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश शहर पर भारी पड़ता नजर आया. पहले से जाम पड़े नालियों ने दम तोड़ दिया व बारिश का पानी नाले के बदले सड़कों के ऊपर से गुजरने लगा. पुराना चौक से उत्तर सड़क पर दो फुट पानी का हो रहा बहाव झमाझम हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है़. लेकिन, बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी है़. बारिश के चलते शहर के एकता चौक से पटेल चौक तक जलजमाव हो गया है. इससे राहगीरों का गुजरना, तो दूर वाहनों तक की आवाजाही रुक गया. वहीं, पुराना चौक से उत्तर मुहल्ला जाने वाले मार्ग में सड़क पर दो फुट से भी अधिक पानी बह रहा था. जहां सड़क व नाले का कोई पता ही नहीं चल रहा था़ इतना ही नहीं शहर के सब्जीमंडी, पुराना बाजार, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप, चकबंदी रोड, छावनी मुहल्ला, देवी जी रोड, वीआइपी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, भभुआ ब्लॉक, सहित अन्य मार्गों में जलजमाव की स्थिति ने बुधवार को शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी. बारिश से दुकानदारी पर आयी आफत बारिश होने के चलते बुधवार को शहर का बाजार भी ठंडा रहा. कई दुकानदारों को तो बोहनी पर भी आफत रही. लगातार बारिश के बीच सुबह के समय जैसे-तैसे दुकानदारों ने दुकानें खोली. लेकिन, बाजार में ग्राहक नहीं के बराबर दिखाई दिये. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. अधिकतर दुकानदार खाली बैठे नजर आये. हालांकि, दोपहर तीन बजे के बाद बारिश हल्की पड़ी, तो बाजार में थोड़ी बहुत चहल पहल शुरू हो गयी. दुकानदार अमन गर्ग का कहना था कि बारिश के कारण दिन में नाममात्र की ही दुकानदारी हो पायी. बारिश के कारण बाजार को झटका लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel