मोहनिया शहर.
एनएच 19 और एनएच 30 को मिलाने वाली नदोखर गांव से होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क भारी वाहनों के परिचालन से ध्वस्त हो गयी. इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं. मालूम हो कि घटाव गांव के समीप एनएच 19 से सड़क नदोखर, अजगरा, शाहबाजपुर होते हुए एनएच 30 से मिलती है, जिससे दर्जनों गांव के लोग का आना जाना हैं. लेकिन, एनएच 30 पर पटना मोड़ के पास भारी वाहनों के परिचालन बंद होने के बाद भारी वाहन एनएच 19 से एनएच 30 पर आते थे. अब आलम यह है कि सड़क जगह-जगह टूट गयी है,जिसमें जलजमाव और कीचड़ से बरसात के समय में सबसे अधिक बाइक सवार को परेशानी होती है, जो आये दिन गिर कर घायल हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है