कुदरा. एनएच-19 के किनारे स्थित सकरी गांव के पास सर्विस सड़क इन दिनों कीचड़ में तब्दील है. सड़क पर पसरे मिट्टी के मलबे से बरसात के इस मौसम में चलना दूभर हो गया है. यहां आये दिन बदहाल सर्विस सड़क पर बाइक सवार गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इधर, सर्विस सड़क पर पसरे कीचड़ व बिखरे निर्माण सामग्री के खिलाफ ग्रामीण प्रशासन से सड़क निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सिक्सलेन निर्माण कंपनी द्वारा उक्त स्थान पर सड़क पार करने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण करने के दौरान मिट्टी की खुदाई को सर्विस सड़क के किनारे रखा गया है, बारिश होने से मिट्टी घुल कर सर्विस सड़क पर पसर गया है. इससे सर्विस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में बारिश हो रही है. जब से बारिश शुरू हुई है, तब से सर्विस सड़क का हाल बेहाल हो गया है. सर्विस सड़क पर बाइक चालक व साइकिल सवार हर दिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा उक्त स्थान पर अगर गिट्टी गिरा दिया जाता, तो आने जाने वाले लोगों की परेशानी दूर हो जाती. स्थानीय लोग पिछले एक सप्ताह से परेशान हैं. लेकिन सड़क निर्माण कंपनी द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सर्विस सड़क के पास में स्थित मिडिल स्कूल के बच्चे बदहाल रास्ते के कारण विद्यालय जाना बंद कर दिये हैं. उक्त बदहाल सर्विस सड़क की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिछले दिनों एनएच जाम कर विरोध जताया था. यहां जाम के बाद घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया था. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी तत्काल सर्विस सड़क को दुरुस्त नहीं करती है, तो सैकड़ों ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. …पुल निर्माण के लिए मिट्टी खोदे कर सर्विस सड़क पर रखने से स्थिति हुई खराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है