चैनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित केवां नहर के समीप एक दामाद ने अपने ही ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में घायल की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर लिया. उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. घायल भभुआ थाना क्षेत्र के देवर्जीकला गांव निवासी बगेदन बिंद बताये जाते है. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपापट्टी गांव निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ बिंद का पुत्र घनश्याम बिंद बताया जाता है. इससे संबंधित आवेदन घायल बगेदन बिंद की पत्नी लक्ष्मी देवी द्वारा चैनपुर थाने में दिया गया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि गुरुवार की सुबह उसके पति ठेला पर पशुओं को खिलाने वाला भूसा लेकर उसे बेचने के लिए चैनपुर जा रहे थे. केवां नहर पुल पर बैठकर उसके पति थोड़ी देर आराम कर रहे थे, इसी दौरान उनका दामाद घनश्याम बिंद चाकू लेकर वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उनपर हमला कर दिया, जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल अवस्था में उसके पति को अस्पताल पहुंचाया गया. लक्ष्मी देवी ने दिये गये आवेदन में बताया है कि उसके दामाद घनश्याम बिंद उसकी बेटी के साथ आये दिन मारपीट करते रहता था. इसके बाद वे बेटी को घर ले आये. उन्होंने बताया बेटी के विदाई को लेकर ही उसने उनके पति पर जानलेवा हमला किया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया महिला द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल की गयी छापेमारी के दौरान आरोपित दामाद घनश्याम बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ..एनएच-219 पर स्थित केवां नहर के समीप हुई घटना घायल की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है