23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगा स्टॉप डायरिया कैंपेन, 2 लाख 89 हजार 56 बच्चों को दी जायेगी दवा

KAIMUR NEWS.15 जुलाई से जिले में डायरिया से होनेवाली शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टॉप डायरिया कैंपेन शुरू किया जायेगा.

15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलने वाले पखवारे में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी ओआरएस और जिंक की गोली

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

15 जुलाई से जिले में डायरिया से होनेवाली शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टॉप डायरिया कैंपेन शुरू किया जायेगा. यह अभियान दो माह यानी 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलेगा. दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 89 हजार 56 बच्चों को लक्षित किया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दस्त आमतौर पर छोटे उम्र के बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. 05 वर्ष तक के 10 फीसदी बच्चों की मौत के लिए दस्त जिम्मेदार होता है. इसलिए ओआरएस का घोल व जिंक की गोली दस्त का एक मात्र उपचार है. उन्होंने बताया कि बाल्यावस्था में दस्त के दौरान ओआरएस व जिंक के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करना, समुदाय स्तर पर ओआरएस व जिंक की उपलब्धता व इसके उपयोग का बढ़ावा देना अभियान का मुख्य उद्देश्य है. अभियान के दौरान अधौरा, भभुआ, भगवानपुर सहित अन्य प्रखंडों में स्थित झुग्गी झोपड़ी, गंदगी वाले स्थान, बाढ़ प्रभावित इलाके व ऐसे स्थान जहां पूर्व में डायरिया आउटब्रेक हो चुका है. उन प्रखंडों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

बच्चों को दिये जायेंगे जायेगी ओआरएस के पैकेट और 14 जिंक की गोली

गौरतलब है कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सहभागिता से जिलेभर में चलाया जायेगा. इसका थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, कार्यक्रम विशेष रूप से पांच वर्ष तक के बच्चों को लक्षित किया जाना है. अभियान के दौरान आशा बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए घर-घर जाकर ओआरएस का एक पैकेट और 14 जिंक की गोलियां बांटेंगी. इसके अलावा ओआरएस घोल बनाने की विधि, हाथ धोने की तकनीक, पोषण संबंधी सलाह, साफ पानी का उपयोग और दस्त के दौरान बच्चों की देखभाल की पूरी जानकारी माता-पिता को दी जायेगी.

0-5 वर्ष तक के 2 लाख 89 हजार 56 बच्चों को दी जायेगी दवा

प्रखंड लक्ष्यअधौरा 15494भभुआ ग्रामीण 35011भभुआ शहर 18548भगवानपुर 15700चैनपुर 33040चांद 23193दुर्गावती 24334कुदरा 31076मोहनिया 34351नुआंव 17810रामगढ़ 22236रामपुर 18263कुल- 289056

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel