भभुआ सदर. बुधवार को भैंसलोट मध्य विद्यालय में लंच के बाद बाहर खेल रही एक सात वर्षीय बच्ची को पिकअप चालक ने रौंद दिया. हादसे में स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल छात्रा सांची कुमारी, पिता बलिराम यादव, भैंसलोट गांव की निवासी बतायी जाती है. वह दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब विद्यालय में लंच करने के बाद छात्रा अन्य छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर से बाहर सड़क किनारे खेल रही थी. इसी दौरान सब्जी उतारकर काफी तेजी से जा रहे एक पिकअप के चालक ने छात्रा को रौंद दिया. इसके बाद पिकअप भागने लगा. लेकिन, पिकअप को लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान पिकअप सवार लोगों ने छात्रा के इलाज की बात कही और स्वयं अपने पिकअप में लादकर छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां छात्रा की हालत गंभीर देख इमरजेंसी के डॉक्टर डॉ कमलेश कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है