28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध निकला चोर, निशानदेही पर 11 घंटियां बरामद

चोर की निशानदेही पर पीतल की 11 घंटियां बरामद की गयी हैं, इनमें से पांच बड़ी तथा शेष छह छोटी है

भगवानपुर. बीते शनिवार की रात मुंडेश्वरी बाजार से एक संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिस पर मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास के कर्मियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि उसने मुंडेश्वरी धाम से कई बार पीतल की घंटियों की चोरी की है, जिसका वीडियो कैमरे से सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को दिखाया जा रहा था और उसके हुलिये से मिलान करने की मांग की जा रही थी. आखिरकार पुलिस ने उक्त संदिग्ध से कड़ाई के साथ पूछताछ की, तो पता चला कि वह रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़सरा गांव निवासी भानु प्रताप राम का पुत्र चंदन कुमार है. साथ ही उसने माता मुंडेश्वरी धाम से पीतल की घंटियां चोरी करने की बात कबूल ली और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मुंडेश्वरी धाम के यज्ञशाला के निकट से चोरी हुई कुल 11 घंटियां बरामद किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाने के बड़ा बाबू प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त चोर की निशानदेही पर पीतल की 11 घंटियां बरामद की गयी हैं, इनमें से पांच बड़ी तथा शेष छह छोटी है. उन्होंने बताया इस मामले को लेकर धार्मिक न्यास द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में उक्त संदिग्ध युवक का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 11 घंटियां बरामद करने के बाद उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानेदार ने बताया कि पहले तो संदिग्ध युवक घाटियों से संबंधित चोरी के मामले में खुद की संलिप्तता नहीं होने की बात कह रहा था, मगर धार्मिक न्यास के कर्मियों द्वारा उसपर किये जा रहे संदेह के आधार पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने घाटियों की चोरी करने व उसे छिपाने की बात कबूल कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel