भभुआ सदर. सोमवार को नगर के वार्ड 11 स्थित तैलिक गौरव भवन में तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में जिला कार्यसमिति का गठन किया गया. सभा के दौरान भवन संचालन समिति व परामर्श समिति का भी गठन किया गया, जिससे समाज के संगठित संचालन और विकास को नयी दिशा मिले. अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह समिति जिले में तैलिक समाज के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित होकर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी प्रयास तेज किये जायेंगे. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. विशेषकर कम से कम एक विधानसभा सीट पर समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान समाज में एकजुटता, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम करेगा. कार्यक्रम में मारवाड़ी साह के मीडिया प्रतिनिधि राहुल कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. सभी ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में सहयोग का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है