21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह से शाम तक विद्यालय में बैठे रहे शिक्षक, नहीं हुआ ऑनलाइन योगदान

ट्रांसफर हुए शिक्षक नये विद्यालय में योगदान करने के लिए सोमवार की सुबह 10:00 से विद्यालय पर बैठे रहे, लेकिन ऑनलाइन योगदान के लिए पोर्टल खुला नहीं

भभुआ नगर. जिले के बाहर से आये शिक्षक-शिक्षिका या जिले के अन्य विद्यालय से दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर हुए शिक्षक नये विद्यालय में योगदान करने के लिए सोमवार की सुबह 10:00 से विद्यालय पर बैठे रहे, लेकिन ऑनलाइन योगदान के लिए पोर्टल खुला नहीं होने के कारण योगदान नहीं कर सके. जबकि, यह केवल एक ही विद्यालय का मामला नहीं था, जिले के सभी विद्यालयों में यही हाल देखने को मिला कि ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुलने के कारण योगदान के लिए आये शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय में काफी देर तक बैठे रहे. हालांकि, ऑनलाइन योगदान नहीं होने पर योगदान करने आये शिक्षकों द्वारा मैनुअल रूप से योगदान के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन दिया गया. गौरतलब है कि सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला किया गया है. तबादला के बाद सोमवार से से 30 जून तक शिक्षकों को नये विद्यालय में योगदान करने के लिए फरमान जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 30 जून तक शिक्षक नये विद्यालय में योगदान नहीं करेंगे तो उनका आवेदन रद्द माना जायेगा. इधर, जारी आदेश के आलोक में सोमवार को ही कई शिक्षक विद्यालय में योगदान करने के लिए पहुंच गये, लेकिन ऑनलाइन योगदान के लिए पोर्टल खुला नहीं रहने के कारण शिक्षक शिक्षिकाओं में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, विद्यालय में घंटों इंतजार करने के बाद भी पोर्टल नहीं खुलने पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय में योगदान करने के लिए प्रधानाध्यापक को लिखित रूप से ऑफलाइन आवेदन दिया गया. = पोर्टल नहीं खुलने के कारण उत्पन्न हुई समस्या = मैनुअल रूप से योगदान के लिये शिक्षकों ने दिया आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel