रामगढ़. शनिवार की देर शाम भभुआ रोड स्टेशन से सारण जिले के छपरा में दो दिनों तक चलने वाली अंडर-18 बिहार स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर कैमूर की टीम संयोजक पिंटू यादव के नेतृत्व में छपरा के लिए रवाना हुई. इस दौरान टीम के कप्तान साहिल सहित चयनित खिलाड़ी समीम, अरविंद, रितेश, पंकज, अजीत, राकेश, अखिलेश, राकेश यादव, संदीप, आदित्य, नीतीश, बृजेश, टीपू के साथ कबड्डी टीम के कोच रोहित गुप्ता व मैनेजर राकेश कुमार मौजूद रहे. दो दिन 23 से 24 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जीत का ताज अपने नाम करने को लेकर कैमूर के खिलाड़ी कई दिनों तक मैदान पर घंटों पसीने बहाते देखे गये हैं. देखना यह होगा कि राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में कैमूर के खिलाड़ी अपने दम पर किस हद तक सफल होते हैं और जिले का नाम रोशन करने का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है