पुसौली. स्थानीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट मैच में कैमूर क्रिकेट अकादमी की टीम 106 रन से विजयी हुई. इसमें टीम के सूरज कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया गया. मालूम हो कि पुसौली बघेल खेल मैदान पर युवा संस्कृति अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन मैच विजन क्रिकेट अकादमी और कैमूर क्रिकेट अकादमी भभुआ के बीच खेला गया. इसका विधिवत उद्घाटन घटाव पंचायत के मुखिया श्रीभगवान पासवान ने किया. मैच 30 ओवर का खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट अकादमी ने 25.3 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये. इसमें सबसे ज्यादा रन इशान 22 और रिशु ने 15 रन बनाये. इसके जवाब में उतरी विजन क्रिकेट अकादमी की टीम सभी विकेट खोकर 40 रन ही बना पायी, जिसमें कैमूर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज और विनीत ने 3-3 विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है